संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर चीनी मिल पुल के निकट स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 5 मार्च को वार्षिक उत्सव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है । बताया गया है कि वार्षिक उत्सव को लेकर स्कूल के बच्चों के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है , जिसमें नेवी , आर्मी के तर्ज पर बच्चों के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के झांकी प्रस्तुत किया जायेगा ।
जिन्हें मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जायेगा । वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमेन संजय गुप्ता एवं डायरेक्टर राजी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर बच्चों के मानसिक विकास के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है , जिसमें बच्चे अपने प्रतिभा को प्रस्तुत करेंगे । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अतिथितिगण सिरकत कर रहे हैं , जो प्रतिभागियों बच्चों को पुरस्कृत करेंगे ।