Download App

समस्तीपुर : हसनपुर में दो दिवसीय श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव सम्पन्न

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर में श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव का दो दिवसीय भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई । इस अवसर पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्याम भक्त निशान यात्रा में शामिल हुए ।

शोभा यात्रा शुक्रवार की सुबह मिताराम बड़बड़़ीया स्मृति भवन मछुआ पट्टी से निकाली गई , जिसके बाद हसनपुर बाजार नगर भ्रमण करते हुए खाटू श्याम कुंज अग्रसेन भवन हसनपुर पहुंचें । जहाँ भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । मौके पर हसनपुर पुलिस – प्रशासन दल बल के साथ चौकस थे । शोभा यात्रा को भव्य तरीके से सजाया गया , सभी भक्त अपने अपने हाथों में श्याम निशान लहराते हुए जय श्री श्याम का जयकारे लगाते हुए चल रहे थे । श्याम महोत्सव में कलाकारों ने भव्य झांकी प्रस्तुत करते हुए भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया । उनके भजनों पर महिलाएं , पुरुष और बच्चे नाचते – गाते हुए श्री श्याम जी का जयकारा लगाते हुए नहीं थक रहे थे । कार्यक्रम शनिवार के संध्या में सम्पन्न हो गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से हसनपुर मारवाड़ी युवा मंच के राजीव कुमार ड्रोलिया , मनोज स्वाईका , नीरज कुमार बड़बड़़ीया , शम्भू गोयल , मुकेश कानोडिया , गौड़ीशंकर कानोडिया , प्रेम कुमार अग्रवाल , संतोष चाँद , कपीश बर्बरिया , महेश चाँद , गोलू ड्रोलिया , राजेश कुमार गोयल , नीरज कुमार बड़बड़़ीया , पंडित अरूण शर्मा एवं अन्य मंच के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भरपूर सहयोग किया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: