Download App

समस्तीपुर : मोरवा के एक ही दिन में दो युवकों की हुई हत्या मामले में पुलिस ने किया अपराधियों को गिरफ्तार

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर : पिछले सप्ताह जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर हाई स्कूल शमशान घाट के पास एवं ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा लीची बगान के पास एक ही दिन हुए अनमोल शर्मा एवं शुभम मिश्रा चर्चित डबल मर्डर कांड का पुलिस ने किया सफल उदभेदन ।

कांड में संलिप्त मुख्य अपराधकर्मी मोहम्मद अबरेज उर्फ आले , मोहम्मद तसलीम उर्फ हैकल को कोलकाता के हुगली जिला के चंदननगर से एवं विक्की कुमार को गंगापुर से विशेष टीम ने गिरफ्तार किया । घटना उद्भेदन को लेकर बताया गया कि लगभग एक माह पूर्व जमीन विवाद को लेकर शुभम मिश्रा ने लसकारा निवासी वकील चौधरी पर ग्राम लसकारा स्थित तीनबटियाँ पर गोली चलाया था जिस पर वकील चौधरी बाल – बाल बच गया था । इसी बात के रंज में वकील चौधरी , शुभम मिश्रा से बदला लेने का योजना बनाने लगा । अपराधी तस्लीम का शुभम मिश्रा से भी पूर्व में झंझट था । जिसके बाद शुभम मिश्रा ने तस्लीम को मारने की योजना बना रहा था जिसकी जानकारी मोहम्मद अंजार के माध्यम से तस्लीम को हुई । जिसके बाद तस्लीम भी वकील चौधरी के पलान में शामिल हो गया । घटना में शामिल सभी अपराधकर्मी एक दूसरे से मोबाईल पर संपर्क में थे । घटना से एक दिन पहले वकील चौधरी मोरवा बाजार में चाय के दुकान पर बुलाया और घटना को अंजाम देने के लिये एक योजना तैयार किया । उसी योजना के तहत 26.फरवरी 2023 को समय करीब 03:00 बजे के आस – पास जब शुभम कुमार मिश्रा अपने साथी अनमोल कुमार शर्मा के साथ बेसिक स्कूल के पास रोड के उतर पुलिया पर बैठकर बात – चीत कर रहा था । उसी समय मोरवा गोपाल टोला का रहने वाला तस्लीम उर्फ हैकल पिता मोहम्मद समिम अपने साथी मोहम्मद अबरेज उर्फ आले के साथ मोटरसाईकिल से आया और एक साजिश के तहत शुभम मिश्रा और अनमोल शर्मा को क्रिकेट खेलने के बहाने घटना को अंजाम देने के लिये अपने मोटरसाईकिल पर शुभम मिश्रा को बैठा लिया और मोहम्मद अबरेजह उर्फ आले अनमोल शर्मा के मोटरसाईकिल पर बैठ गया । जिसके बाद सभी मोटरसाईकिल से लीची गाछी की ओर चले गये । कुछ देर बाद वहाँ वकील चौधरी , मो० अंजार तथा विक्की कुमार भी कुछ देर बाद गाछी में आ गया । वकील चौधरी के कहने पर बहाने से विक्की कुमार अनमोल शर्मा को लेकर मोरवा बजार चला गया । कुछ देर बाद मौका पाकर मुख्य अपराधकर्मी मोहम्मद तस्लीम ने पिछे से शुभम कुमार मिश्रा के सिर में गोली मार दिया और शुभम मिश्रा जमीन पर गिर गया तो उसके छाती में एक गोली मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी । इन सभी को शक था कि अनमोल इस बात को हल्ला कर देगा तो मोहम्मद तस्लीम ने विक्की को फोन किया गया कि तुम अनमोल को लेकर गंगापुर गाछी में पहुँचों , हमलोग भी पहुँच रहे है। सभी अपराधकर्मी गंगापुर गाछी में पहुँचे तो अनमोल शर्मा को हमलोगो के साथ शुभम मिश्रा के नहीं दिखने पर शक हुआ और वह गाड़ी से उतरकर गाछी के तहफ भागने का प्रयास किया तो उसे भी मोहम्मद तस्लीम के द्वारा गोली मार दिया गया , जिससे अनमोल शर्मा की मृत्यु वही हो गयी । मामले को गंभीरता से लेते हुये समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा अविलंब कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा लगातार आसूचना संग्रह एवं तकनीकी अनुसंधान से जगह – जगह छापेमारी की जा रही थी । इसी क्रम में पुलिस को सूचना हत्याकांड में संलिप्त अपराधी कोलकता के हुगली के चंदननगर में छिपे हुये है । जिसके बाद विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपराधियों को कोलकता के हुगली के चंदननगर से गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके निशानदेही पर अपराधकर्मी विक्की कुमार को भी गंगापुर से गिरफ्तार किया गया । तस्लीम के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में सभी के संलिप्त होने की बात को स्वीकार किया गया है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »