संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर चीनी मिल पुल के निकट स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । विद्यालय के बच्चों ने नेवी – आर्मी के तर्ज पर भिन्न भिन्न प्रकार के झांकी के साथ साथ नृत्य प्रस्तुत किया ।
मौके पर अतिथि हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने फीता काटकर वार्षिक उत्सव का उद्घाटन किया तो मुख्य अतिथि हसनपुर चीनी मिल प्रबंधक आर के तिवारी , बिथान बीडीओ प्रेम कुमार यादव , वरिष्ठ अधिवक्ता शिवशंकर प्रसाद यादव , हसनपुर डीपीआरओ नूतन कुमारी , पूर्व प्रमुख योगेन्द्र गुप्ता ,मरांची उजागर के पूर्व मुखिया शिवचन्द्र प्रसाद यादव , जिला पार्षद रणबीर राय , सिकंदर आलम , मनोरंजन राय , संजय सिंह लल्लू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारम्भ करवाया । वहीं विशिष्ठ अतिथि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता एवं जिला राजद के वरिष्ठ नेता ललन यादव , आईजीआईएमएस पटना के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार ने बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया ।
विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि हसनपुर जैसे सुदूर क्षेत्र में डीपीएस स्कूल का होना बहुत बड़ा मायने रखता है । उन्होंने डीपीएस के चेयरमेन संजय गुप्ता एवं निदेशक राजी गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हसनपुर में शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए डीपीएस स्कूल हसनपुर में लाया जिसके लिए हम विद्यालय परिवार को कोटि कोटि धन्यवाद देते हैं । कार्यक्रम में सिरकत किए अभिभावक विद्यालय प्रबंध समिति का प्रशंसा कर रहे थे ।