Download App

जुब्बा साहनी सच्चे अर्थों में क्रांतिकारी देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी थे : किरण देव यादव

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के तत्वाधान में शहीद जुब्बा साहनी का 79 वीं शहादत दिवस मानसी खगड़िया में मनाया गया।

इनके तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा अमर शहीद जुब्बा साहनी अमर रहे, नारों को बुलंद किया गया।
अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि जुब्बा साहनी सच्चे अर्थों में अमर शहीद क्रांतिकारी देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी थे।
श्री यादव ने कहा कि इनका जन्म मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना के चैनपुरा गांव में 1906 ईस्वी में हुआ था तथा 54 क्रांतिकारी देशभक्त साथियों को बचाने हेतु खुद पर आरोप स्वीकार कर 11 मार्च 1944 को अंग्रेजों द्वारा फांसी पर चढ़कर भागलपुर में शहीद हो गए। चुंकि जुब्बा साहनी ने 1942 के अगस्त क्रांति में अंग्रेज यूनियन जैक को ट्रेन से उतार कर तिरंगा झंडा दिखाया एवं अंग्रेज थानेदार लुईस वालिया को जिंदा आग में झोंक दिया था, जिससे ब्रिटिश शासन अंग्रेज़ थर्रा गया था।


श्री यादव ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को उनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व त्याग बलिदान क्रांतिकारी भूमिका से सीख लेने की जरूरत है।
कार्यक्रम में डॉ कमल किशोर यादव, धर्मेंद्र सहनी, सुनील सहनी, मधुबाला, संतोष कुमार, उपेंद्र सहनी, उमेश ठाकुर, भोला पासवान आदि ने भाग लिया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
Translate »
%d bloggers like this: