Download App

भीम चौपाल को ले जदयू ने चलाया जन जागरूकता कार्यक्रम..

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने संभावित गोगरी अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल कार्यक्रम के सफलता हेतु मंगलवार को गोगरी प्रखण्ड के राटन, महादलित टोला आदि गांवों का दौरा कर सघन जन संपर्क एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया।


इस दौरान घर घर लोगों से मिलकर कार्यक्रम से संबंधित हेण्डबील व स्टीकर बांटा गया।
जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर खगड़िया जिला के खगड़िया तथा गोगरी अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल लगाने का कार्यक्रम किया जाना है।
जिस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के विचारों और लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर विधिकार थे तो उनके अनुयायी देश के सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीतिकार हैं।इनके द्वारा बिहार में किये गये कार्यनीति का अनुसरण देश और दुनियां कर रहे हैं।

इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह (महेंशखूंट), जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ,गोगरी प्रखण्ड के अध्यक्ष मायाराम मंडल, पूर्व गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मदेव पटेल,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धनिक लाल दास,युवा जदयू के गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष विनय सिंह रोशन, अंगद कुमार, अजीत कुमार,वार्ड पार्षद् प्रतिनिधि मोहम्मद शेखावत खान,मणिकचन्द चौरसिया, अनिल यादव,असफाक आलम,चन्दन सदा,दुलार्चन सदा,राजेश कुमार सदा,तारिणी सदा,संतोष सदा,सतनदेव कुमार, पंकज सदा,राजपति सदा,मनोज सदा एवं गुरूदेव सदा आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
Translate »
%d bloggers like this: