संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर सांसद सह रालोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर रालोजपा जिला मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा एवं एससी – एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजा पासवान एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा थानेश्वर स्थान मंदिर में बुधवार को रुद्राभिषेक पूजन एवं हवन किया ।
जिसमें वेद मंत्रोच्चारण के साथ सर्वप्रथम गौरी – गणेश पूजन , फिर वरुण देवता , सूर्यादि नवग्रह देवता , पंच देवता आदि को साक्षी मानकर रुद्राभिषेक व हवन पूजन किया गया । बाबा थानेश्वर स्थान मंदिर में उपस्थित अन्य रालोजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद के जल्द से जल्द स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थना की ।
ताकि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य अनवरत जारी रहे । इसको लेकर रालोजपा जिला मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा एवं एससी – एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजा पासवान ने बताया कि समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज के अस्वस्थ होने से समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र सहित बिहार के सभी रालोजपा कार्यकर्ताओं का मन दुखी है । नेताओं ने कहा लोजपा के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान एवं समस्तीपुर के भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के दलितों, पिछड़ों, शोषितों, गरीबों सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान कार्य को आगे बढ़ाने को लेकर जाने जाते रहे हैं और ऐसे में उनके उत्तराधिकारी समस्तीपुर सांसद प्रिंसराज के जल्द से जल्द स्वस्थ होने से समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी । नेताओ ने बताया कि इसी को लेकर अपने सांसद के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर रुद्राभिषेक पूजन किया गया है । मौके पर पंडित श्याम बाबा , पंडित शंकर झा , उमाशंकर मिश्र , राजा पासवान , मधुबाला सिन्हा , कुणाल राम , रविशंकर चौधरी , राजीव कुमार , रवि कुमार झा , अंटू त्रिवेदी , सांसद प्रतिनिधि जय नारायण महतो , शंकर सिंह एवं बेबी देवी समेत अन्य रालोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।