संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के जानमोहमदपुर मछुआरा टोला में संचालित ब्रीज कोर्स सेंटर के बच्चों के साथ कबड्डी खेल टीम का गठन किया गया है ।
ब्रीज कोर्स सेन्टर की टीम ने बच्चों के अभिभावकों से मिलकर छीजित , अनामांकित बच्चों का पुनः नामांकन के लिए आधार कार्ड में त्रुटि को वसुधा केन्द्र, सरायरंजन से सुधार कराने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया ।
ब्रीज कोर्स सेंटर के बच्चों को साफ सफाई , पोशाक एवं नहा धोकर तैयार करने एवं सेंटर तक बच्चों को पहुंचाने के लिए अभिभावक को संवेदनशील बनाने को लेकर प्रोत्साहित किया गया । ब्रीज कोर्स सेंटर के शिक्षक रौशन कुमार झा , बाल अधिकार कार्यकर्ता बलराम चौरसिया , जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के कार्यकारिणी समिति सदस्य रामप्रित चौरसिया , ललिता कुमारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।