Download App

राष्ट्र के विकास में जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं सत्यनारायण सिन्हा जी का अहम योगदान : श्याम रजक

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

समस्तीपुर शहर के शम्भूपट्टी में गुरुवार को सत्यनारायण सिन्हा – कर्पूरी ठाकुर स्मृति मंच के द्वारा “राष्ट्र के विकास में सत्यनारायण सिन्हा तथा कर्पूरी ठाकुर का योगदान ” विषयक विचार – गोष्ठी आयोजित की गयी । बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

अध्यक्षता मिथिलेश सिंह , संचालन राजीव सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर निगम के उप मेयर रामबालक पासवान ने की । राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि बिहार की राजनीति में जननायक कर्पूरी ठाकुर विरले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने निहायत विपरीत परिस्थितियों में भी साहसिक निर्णय लिए और अपनी सत्ता को दाव पर लगा दिया । उनकी यह विलक्षणता सादगीपूर्ण जीवन शैली और उनके रणनीतिक कौशल तक में हर कहीं दिखलाई पड़ती है ।जननायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया । जननायक समतामूलक समाज के पुरोधा थे । वे सादगी , सरलता , ईमानदारी व समानता के प्रतिमूर्ति थे । उन्होंने कहा सत्यनारायण सिन्हा जी 1952 में समस्तीपुर पूर्व , 1957 और 1962 में समस्तीपुर से और 1967 में बिहार , भारत के दरभंगा से भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुने गए और भारत की संविधान सभा के सदस्य थे । सिन्हा ने 1964 से 1967 तक संसदीय मामलों और संचार मंत्री के रूप में और 1967 से 1971 तक स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और शहरी विकास मंत्री के रूप में कार्य किया । उन्हें 1971 में मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था l देश की आजादी तथा विकास में उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया ।

कार्यक्रम को राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, नगर निगम के उप मेयर रामबालक पासवान , समाजसेवी विज्ञान स्वरुप सिंह , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , हम के जिलाध्यक्ष केदार चौधरी , मिथिलेश प्रसाद सिंह , राजीव कुमार सिंह , विवेकानंद राय, पूर्व शिक्षक बलिराम शर्मा , पूर्व शिक्षक अर्जुन सिंह , किशोरी सिंह , नगर पार्षद रंजीता रंजन , सुनील राम , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार तथा मोरवा प्रखंड अध्यक्ष कर्पूरी ठाकुर आदि ने सम्बोधित किया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: