खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
भूमि सर्वे के नाम पर किसानों से कर्मचारी अवैध तरीके से उगाही और शोषण बंद करें।
आज पूर्व घोषित बिहार किसान मंच के बैठक में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लेते हुए एक स्वर से कहा कि, राजस्व लगान रशीद के साथ जमाबंदी रहने के बावजूद सर्वे कर्मी कागज के साथ रुपये की माँग कर रहे हैं।
इसके खिलाफ जिले भर के किसान को एकजुट होना होगा वरना जब तक एक जुट हम किसान नही होंगे किसानों का शोषण करता रहेगा l
बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मध्य निषेध, उत्पाद एवम निबंधन विभाग के सहायक निबंधन महा निरीक्षक ने अपने पत्रांक, IV- एम – 1-35/2016-4087 दिनांक 16-8-22 के द्वारा पूर्व मे लगे टोपोलैंड किसी भी प्रकार का रोक हटा लिया है।
किसान नेता पंकज यादव ने कहा कि, जिला प्रशासन हर खेत में बिजली नही पहुँचा पाया है। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सिर्फ ढाकोशाला साबित हो रहा है।
क्योकि, सर जमीन पर कही असर नहीं है। इसलिए चालू राजकीय नलकूप बंद होने पर पुनः चालू नही हो रहा है l
किसान ओम प्रकाश यादव चकहुसैनी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा गैर मंजनरुआ जमीन 1940 से खातियाँन और जमा बंदी कायम रहने के उपरांत भी रशीद नही कट रहा है इस शोषण के खिलाफ किसान को सड़क पर उतरना होगा l
किसान एक जुट नही होने के कारण हमारा शोषण हो रहा है l
किसान रवि चौरसिया ने कहा कि, बिहार में भले बिजली 24 घंटा के बजाय 36 घंटा मिल रहा है पर खेत में एक घंटा भी बिजली नही मिल रही है किसान आज भी डीजल पर आधारित खेती कर रहे हैं l
किसानों को जगाने के लिए कल 19 मार्च को मध्य विद्यालय मेघोना अलौली मे किसान सभा का आयोजन किया जायेगा l
किसान बीरेंद्र यादव ने कहा कि, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा l
बैठक की अध्यक्षता देवा नन्द कुशवाहा ने की तथा बैठक में सर्व गंगा सागर पंडित, पंकज चौधरी, मनोरंजन चौधरी, मुनि लाल यादव, बिपिन सिंह बलराम चौधरी, मुकेश सिंह, मुरारी यादव, अखिलेश यादव, ओम प्रकाश यादव, सकल देव सिंह, राम चंद्र झा, संजय सिंह, बिशुन देव सिंह, भजन चौधरी, रवि चौरसिया आदि उपस्थित थे l
बैठक मे निर्णय लिया गया है कि संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्ता अभियान चलाया जायेगा
आगामी 10 अप्रेल को जिला अधिकारी के समक्ष किसानों का विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा l