संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड में बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ हसनपुर के बैनर तले ब्लॉक परिसर में आयोजित कन्वेंशन सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि इतिहास गवाह है जो संगठन आंदोलन किया है उसी का जीत हुआ है। इसलिए पंच सरपंचों के समस्या समाधान हेतु सरकार द्वारा की जा रही सोतेलापन व्यवहार के खिलाफ 11 सूत्री मांगों के सवाल को लेकर 24 तारीख मार्च को आयोजित गर्दनीबाग पटना में विधानसभा के घेराव प्रदर्शन आंदोलन में अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया ।
श्री यादव ने सरकार से पंच सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अन्य अधिकार देने की मांग किया। उन्होंने पंच सरपंच के प्रति बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, थाना अध्यक्ष के द्वारा बरती जा रही लापरवाही एवं सम्मान नहीं देने की घोर निंदा किया। उन्होंने कहा कि यदि पंच सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा नहीं दी जाएगी तो संघ जुझारू आंदोलन करने को विवश होंगे। तथा पदाधिकारी का घेराव किया जाएगा । कन्वेंशन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निर्मला देवी समन्वयक ललन यादव एवं सफल मंच संचालन रणवीर कुमार ने किया। कन्वेंशन में पंच सरपंचों के समस्या को रेखांकित किया ।
कन्वेंशन में संगठन को पुनर्गठन किया गया, जिसमें 21 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष निर्मला देवी, समन्वयक ललन कुमार यादव महासचिव रणवीर कुमार उपाध्यक्ष पांडव कुमार मोहम्मद इकबाल, संरक्षक रामनरेश राय, संयोजक शाम चांदसी महतो, मीडिया प्रभारी त्रिपुरारी पांडव, विधि सलाहकार प्रभास चंद्र मिश्र, सचिव अरुण कुमार आदि चुने गए । कन्वेंशन में दिवंगत पंच सरपंच को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । कन्वेंशन में आगत अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया गया । समस्तीपुर जिला अध्यक्ष महेश राय एवं प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने ऑनलाइन कन्वेंशन को संबोधित किया ।