Download App

आरपीएफ की तत्परता से ट्रेन से गिरी महिला की बची जान, घायल को पहुंचाया अस्पताल..

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आर पी एफ) के कार्यालय में पदस्थापित आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार राम के दिशा निर्देश में कार्यरत सभी पुलिस कर्मी और पुलिस पदाधिकारी काफी सक्रिय हैं, जिसका सीधा लाभ रेल यात्रियों को हो रहा है।

Advertisement

आए दिन मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी खबरें निरंतर सुनने और देखने को मिल रही है। उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही और मीडिया के माध्यम से आर पी एफ पुलिस इंस्पेक्टर अरविन्द राम एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दिया। आगे उन्होंने कहा आज की घटना है गाड़ी संख्या 13228 डाउन राजेंद्रनगर- सहरसा इंटरसिटी खगड़िया जंक्शन पर समय करीब 12:03 बजे आगमन के पश्चात खुलने के दौरान एक महिला यात्री सुशीला देवी, उम्र 65 वर्ष, पति- सतनारायण साह, घर -साहिबगंज, वार्ड नंबर- 10, थाना- बेलहर, जिला -बांका चलती गाड़ी में चढ़ने के क्रम में पैर फिसल कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर पड़ी जिसके कारण उनका बाया पैर बुरी तरह कटकर जख्मी हो गया । प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाकी-टाकी के माध्यम से उक्त गाड़ी के ट्रेन मैनेजर से संपर्क कर गाड़ी को तुरंत रुकवाया गया तथा प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच फंसी महिला को बाहर निकाला गया तथा स्ट्रेचर पर लोडकर आरपीएफ द्वारा सहायक के मदद से सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचाया गया । पीड़ित महिला जीवित है जिसका इलाज चल रहा है ।

उक्त महिला अपने पति के साथ सुल्तानगंज से किसी ट्रेन से खगड़िया पहुंची थी तथा खगड़िया से सिमरी बख्तियारपुर अपने भगिना के पास जा रही थी । उक्त महिला के पास दो जनरल टिकट प्राप्त हुआ है, जिसका नंबर utp 32477393 एवं utp 32477394 सुल्तानगंज से सिमरी बख्तियारपुर का है । इस घटना में उक्त गाड़ी समय 12:07 बजे से 12:12 बजे तक खगड़िया में खड़ी रही थी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: