Download App

महिलाएं हर क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर तक पहुंची हैं..

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज के प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में एन एस एस इकाई द्वारा होली अवकाशोपरांत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया गया ।

प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने कहा कि पुरुष जीवन का आधार महिला है फिर भी समानता के लिए संघर्ष कर रही है । प्रकृति ने महिला को सशक्त ही बनाया है । प्रधानाचार्या ने आह्वान किया कि सपने बड़े देखे और पूरा करे इतिहास गवाह कि महिलाएं हर क्षेत्र मे सर्वोच्च शिखर तक पहुंची है । कार्यक्रम को एनएसएस पदाधिकारी डा मधुलिका मिश्रा ने महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का संचालन किया ।
आमना खातुन, शारदा, पंखुरी, आस्था, खालदा प्रवीण, शालिनी, स्तुति आदि ने दहेज प्रथा, कन्या भ्रुण, घरेलू हिंसा, महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध के लिए पोस्टर प्रेजेंटेशन की और कविता, गीत, संगीत, नृत्य, शायरी आदि से महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया । धन्यवाद ज्ञापन डा स्मिता कुमारी ने दिया ।


कार्यक्रम को प्रो. अरुण कुमार कर्ण, विजय कुमार गुप्ता, डा सुरेश साह, डा राजेश कुमार पांडेय और सालेहीन अहमद ने भी संबोधित किया और सृष्टि के सृजनकर्ता महिला को ज्ञान और शिक्षा पर बल देने को कहा।
मौके पर प्रो. सोनी सलोनी, आई क्यू एसी समन्वयक डॉ विजय कुमार गुप्ता, डा रीता चौहान, डॉ प्रियंका लाल, डा नीतिका सिंह, डा नेहा कुमारी जायसवाल, डा फरहत जबीन, डॉ स्मिता कुमारी, डा सोनल कुमारी, डा कुमारी माधवी, डा कविता वर्मा, डा स्नेहलता, डा सगुफ्ता यास्मिन, डा रेखा कुमारी, डा स्वीटी दर्शन, डा खुशबू कुमारी सिंह, डा अनु कुमारी, डॉ नवेश कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डा नवेश कुमार, डा वंदना कुमारी, डा चंचल कुमारी, डा अनुराधा, डा आभा, डा संगीता, डा सरस्वती कुमारी, डा ज्ञानवती झा , डा नीरज प्रसाद, डा लालिमा सिन्हा, डा कविता वर्मा, डा स्नेहलता, डा सगुफ्ता यास्मिन, डा रेखा कुमारी, डा स्वीटी दर्शन सहित अधिक संख्या में छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: