संजय भारती , समस्तीपुर।
हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने पत्र निर्गत कर हसनपुर प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी , सभी कृषि समन्वयक एवं सभी किसान सलाहकार को कहा है कि बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत रबी 2022 एवं 2023 मौसम अधिक से अधिक किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रखंड में 25 मार्च 2023 तक सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विशेष कैम्प , शिविर का आयोजन कर सभी कृषि समन्वयक एवं सभी किसान सलाहकार प्रखंड, पंचायत स्तर पर उपलब्ध संचार माध्यमों का उपयोग करते हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं पैक्स अध्यक्ष को सूचना देते हुए अत्यधिक प्रचार प्रसार कर किसानों का अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करेंगे ।