संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर, क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू, कोलकाता और प्रैक्सिस, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में समस्तीपुर जिला अंतर्गत सरायरंजन प्रखंड के बलभद्रपुर महिषी एवं भोजपुर गांव में कोविड 19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सरायरंजन के सहयोग से किया गया ।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायरंजन के स्वास्थ्य उपकेंद्र, रायपुर बुजुर्ग से ए एन एम सरिता कुमारी और अर्चना कुमारी, स्वास्थ्य उपकेंद्र, रसलपुर की ए एन एम सोना कुमारी और स्वास्थ्य उपकेंद्र, उदयपुर से ए एन एम अंबिका कुमारी एवं निलम कुमारी नें अपनीं सारगर्भित उपस्थिति से इस टीकाकरण कैम्प को सफल बनाने में बेहतर सहयोग दिया ।
इस टीकाकरण कैम्प में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र से ललिता कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, वीणा कुमारी, वीभा कुमारी, किरण कुमारी, बलराम चौरसिया, रविन्द्र पासवान, अंजु कुमारी, अकाउंटेंट श्वेता कुमारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की सपोर्ट पर्सन दीप्ति कुमारी, कार्यसमिति सदस्य रामप्रित चौरसिया, अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया सहित शिक्षक शिवशंकर राम, स्वयंसेवक संदीप कुमार, दीपक कुमार चौरसिया, राधा कुमारी, कल्याणी कुमारी, कामनी कुमारी, खुश्बू कुमारी, नीतू कुमारी आदि शामिल हुए। दोनों टीकाकरण कैम्प में 50-50 लोगों को कोविद 19 का बुस्टर डोज दिया गया । अभी भी इन दोनों जगहों पर लगभग 60-60 लोगों को टिका मिलना चाहिए । इसी प्रकार शनिवार को मेयारी, खालिसपुर एवं अहमदपुर गांव में कोविद -19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जाएगा ।