सरायरंजन, समतीपुर।
जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर, समस्तीपुर, क्राई-“चाइल्ड राइट्स एण्ड यू” कोलकाता और प्रैक्सिस, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत अहमदपुर पोखर स्थित प्राथमिक विद्यालय, खालीसपुर मुसहर टोला और मेयारी मुसहर टोला में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायरंजन के सहयोग से किया गया।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायरंजन से एएनएम निवेदिता कुमारी, नीलू कुमारी, रेखा कुमारी, मेयारी की आशा कार्यकर्ता मंजू कुमारी, सहायिका बिंदी कुमारी, रागनी कुमारी नें अपनीं सारगर्भित उपस्थिति से इस टिकाकरण कैंप को सफल बनाने में बेहतर सहयोग किया। इस टीकाकरण कैंप में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर, समस्तीपुर से रविन्द्र पासवान, नवनीत कुमार, अमित कुमार राम, हरिओम झा, वीणा कुमारी, मांडवी कुमारी, प्रवीण कुमार, बलराम चौरसिया, दिनेश प्रसाद चौरसिया, राजकुमार पासवान, राधा कुमारी, रामप्रित चौरसिया, गौरीशंकर चौरसिया, संदीप कुमार सादा, बलराम सिंह, विकास कुमार समेत दर्जनों लोगों नें सहयोग किया। 100 से अधिक लोगों को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। वहीं भागवत पुर, नौआचक, रायपुर बुजुर्ग, खेतापुर, नरघोघी, अख्तियारपुर, उदयपुर, दामोदर महूली, जानमहमदपुर, रसलपुर आदि गांवों के लोगों नें कोविड 19 टीका का डिमांड किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायरंजन के सहयोग से इन वंचित लोगों को टीकाकरण कराया जाएगा।