संजय भारती, हसनपुर।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर सहित गठबंधन के अन्य सांसद । खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने प्रधानमंत्री को क्षेत्र के कई गंभीर समस्याओ से अवगत कराया । सांसद कैसर ने बताया कि मेरा क्षेत्र बिहार के अत्यंत पिछड़े एवं बाढ़ग्रस्त इलाको में आता हैं ।
जहाँ बाढ़ के कारण काफी तबाही एवं गंभीर बीमारी आती हैं इलिए खगड़िया में एक चिकित्सा अस्पताल कि अत्यंत आवश्यकता हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि खगड़िया जिला को प्राथमिकता देते हुए वहां चिकित्सा अस्पताल की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करे साथ ही साथ सांसद ने कहा कि मेरे लोकसभा के सभी विधानसभा परबत्ता , बेलदौर , अलौली , खगड़िया सदर , सहरसा जिला अन्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर , समस्तीपुर जिला अन्तर्गत हसनपुर विधानसभा सभी जगह जल जमाव कि समस्या हैं जिससे किसानो को काफी नुकसान होता हैं । सांसद ने कहा कि बाढ़ के पानी निकल जाने के बाद भी खेतो में पानी रुका रहता हैं जिससे हजारो एकड़ जमीन पड़ती रह जाती हैं ।
इसके निदान के लिए कोई परियोजना बना कर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के किसानो को राहत दी जाये । खगड़िया सांसद ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि सोनपुर मंडल अन्तर्गत खगड़िया स्टेशन पर डिब्रूगढ़ राजधानी का ठहराव किया जाये । गौछारी स्टेशन पर पटना कटिहार इंटरसिटी का ठहराव किया जाये जिसके लिए वहां के कई लोग आमरण अनशन पर बैठे हुए थे और मैंने उनसे वादा कर उनका अनशन तुरवाया । वहीं समस्तीपुर मंडल अन्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर में वैशाली एक्सप्रेस तथा हसनपुर स्टेशन पर न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाये । मांगे को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एवं समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज़ का पूर्ण समर्थन मिला ।