Download App

समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की ओर से शिक्षा अधिकार कानून – क्रियान्वयन विषय पर किया गया संवाद..

संजय भारती , समस्तीपुर।

 

समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र समस्तीपुर कार्यालय पर राइट टू एजुकेशन फोरम, समस्तीपुर, बिहार और आर्थिक अनुसंधान केन्द्र, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा अधिकार कानून-क्रियान्वयन और चुनौतियां विषयक पर संवाद कार्यशाला आयोजित किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आर्थिक अनुसंधान केन्द्र, बिहार से श्रीमती रूपारानी गुप्ता उपस्थित हुई । कार्यशाला का संचालन जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सचिव सह राइट टू एजुकेशन फोरम, समस्तीपुर के जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया । मौके पर प्रगति आदर्श सेवा केंद के सचिव संजय कुमार बबलू नें कहा कि समस्तीपुर में पूर्व से हीं राइट टू एजुकेशन फोरम के साथ मिलकर शिक्षा अधिकार पर लगातार संवाद , संगोष्ठी , जागरूकता कार्यक्रम आदि का आयोजन होता रहा है, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने बताया कि निजी स्कूलों में बच्चों और अभिभावकों का लूट आज भी जारी है । कई तरह का फीस से अभिभावक परेशान हैं । चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ. मिथलेश कुमार नें सरकारी स्वास्थ्य सेवा के बारे में विस्तार से बताया । अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के देवकुमार, जस्टिस एंड वेंचर के प्रमोद कुमार पाल, प्रगतिशील किसान प्रमोद कुमार राय, कपि शिव शिक्षा के सचिव हरिवंश कुमार, चाइल्ड लाइन, समस्तीपुर सब सेंटर शाहपुर पटोरी के टीम लीडर कौशल कुमार, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की अकाउंटेंट श्वेता कुमारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की सपोर्ट पर्सन दीप्ति कुमारी मौजूद रहे । उधर सरायरंजन प्रखंड में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अख्तियारपुर कार्यालय पर भी गौरीशंकर चौरसिया के अध्यक्षता में उपरोक्त विषयक कार्यशाला आयोजित किया गया । संचालन असंगठित खेतिहर मजदूर पंचायत के संयोजक रविन्द्र पासवान नें किया। उपस्थित प्रतिनिधियों नें संवाद कार्यक्रम में विद्यालय में बच्चों की स्थिति, ड्रॉप आउट, महिला शिक्षक की कमी, शौचालय की कमी, स्वच्छता के साथ अस्पतालों में मरीज के साथ व्यवहार, बच्चों के भविष्य, उनके अधिकार एवं रोजगार आदि कई सारे मुद्दे पर अपनें अपनें विचार रखे। मौके पर जल श्रमिक संघ के वरिष्ठ नेता अनिरूद्घ जी नें शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार के हस्तक्षेप पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि आज निजी स्कूलों, अस्पतालों के कारण आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है।

अख्तियारपुर में आयोजित कार्यशाला को रामप्रित चौरसिया, किरण कुमारी, बलराम चौरसिया, अंजु कुमारी, विभा कुमारी, वीणा कुमारी, ललिता कुमारी, रौशन कुमार झा, संदीप कुमार आदि नें संबोधित किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »