संजय भारती , समस्तीपुर।
बिहार सरकार के आदेशानुसार आपदा विभाग से अंगरघाट पंचायत के अग्निपीड़ित परिवार को उजियारपुर अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा ने मगंलवार को 11 हजार रूपए प्रति परिवार को आर्थिक सहायता के रुप में चेक प्रदान किया ।
ज्ञात हो अंगारघाट पंचायत वार्ड 13 के अग्निपीड़ित परिवार अजीत कुमार पंडित पिता राम दयाल पंडित , नीतीश कुमार पिता रामदायल पंडित , राम दयाल पण्डित पिता फेकू पंडित को सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया ।