Download App

समस्तीपुर : राहुल गाँधी के संसद सदस्यता ख़त्म करने को लेकर कॉग्रेसी नेताओं ने विरोध मार्ग निकालकर किया पुतला दहन

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर : कांग्रेस युवा पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय से मोहनपुर रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय समस्तीपुर के समक्ष अम्बेडकर स्थल पर पहुंचकर पुतला दहन किया।

जिसकी अध्यक्षता कॉग्रेस अतिपिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष ब्रजेश यादव ने किया । उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने कहा था कि ललित मोदी , नीरव मोदी चोर कहने पर मोदी समुदाय का अपमान किया गया । उसी तरह भाजपा के बहुत सारे नेताओं ने मुस्लिम समुदाय को आतंकवादी कहा अगर कोई एक आदमी घटना में शामिल होने से पूरे मुसलमानों को आप आतंकवादी कह सकते हो, तो क्या मुस्लिम समुदाय उससे अपमानित नही होते हैं, उन्होंने कहा कि ये भाजपा के दोहरा चरित्र नही चलेगा । उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के गद्दारों को गोली मारो सालो किसने कहा था । उस पर केन्द्र सरकार कार्यवाई कब करेगी । वहीं युवा नेता एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने कहा कि सूरत कोर्ट में फर्जी मानहानि का मुकदमा करके राहुल गाँधी को दो वषों का सजा 23 मार्च को सुनाया गया और 24 मार्च को बर्खास्त कर दिया गया । अगर राहुल गाँधी अडानी के 20000 हजार करोड़ के घोटालों कि आवाज नही उठाते तो आज उनकी सदयस्ता नही जाती । उन्होंने कहा राहुल गाँधी को बर्खास्त करना एक बहाना है, तो केंद्र सरकार की मंशा अडानी को बचाना है ।

भाजपा सरकार चाहती है कि देश से विपक्षी पार्टी को खत्म करना है । जो ये अघोषित आपातकाल जैसा है । जो भी विपक्षी पार्टी इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाती उसको ईडी , सीबीआई का भय देखा कर आवाज दवाना चाहती है । कॉग्रेसी नेताओं ने कहा जब तक राहुल गाँधी कि सदयस्ता वापस नही लिया जाएगा । तब तक कॉंग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक लड़ती रहेगी । मौके पर ब्रजेश यादव , सुशील कुमार राय , एखलाकुर रहमान सिद्दीक़ी , राम प्रीत राय , मनीष कुमार , विनोद कुमार सिंह कुशवाहा , विश्वनाथ सिंह हजारी , मोहन कुमार , अशोक कुमार सिंह , बच्चा बाबू गिरी , शिव राम महतो , मोहम्मद शमीम , मोहम्मद सुल्तान , सुनील पासवान , सूरज राम , राम विलास राय आदि ने सम्बोधित किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »