संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : बिहार राज्य नलजल अनुरक्षक संघ की बैठक ताजपुर मे किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता नरेश कुमार ठाकुर ने किया व संचालन नवल किशोर तिवारी ने किया । मौके पर प्रवेक्षक जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला अध्यक्ष बिहार राज्य अनुरक्षक संघ एवं माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह मौजूद थे । बैठक में जितेंद्र कुमार कुशवाहा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा एवं मानदेय का भुगतान कराई जाय । सरकारी आदेश देकर नल जल योजना के उपभोक्ता से 30 रुपया प्रति माह नल जल योजना में उपभोक्ता से बकाया राशि की वसूली कराई जाय ।
वहीं वक्ताओं ने कहा कि नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को स्थाई किया जाय । नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को व्यक्तिगत (स्वयं ) के बैंक खाता मे भुगतान कराई जाय । नगर निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले अनुरक्षक/कर्मी को स्थाई किया जाय । चयनित अनुरक्षक से चाभी छीनना बन्द कराई जाय तथा अनुरक्षक पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लिया जाय । बैठक को मो. शकील खान, रोहित सिंह, साकेत कुमार विजय कुमार साह ,मो. मोफिद, रामनाथ राय,शम्भु राय, प्रभात कुमार, मुनेश्वर साह, कुन्दन कुमार, महेश प्रसाद सिंह, रजनी देवी, अजय कुमार दास सुबोध कुमार साह आदि ने सम्बोधित किया ।