संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : रामनवमी एवं हनुमान जयंती को लेकर समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी ने समस्तीपुर शहर में पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेखौफ होकर आप लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनावें । मालूम हो कि समस्तीपुर नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में गुरुवार की शाम को पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया । त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने और हुड़दंग करने वालो और अफवाह फैलाने वालो पर पुलिस कार्रवाई एवं आम जनता के लिए अमन चैन शान्ति के उद्देश्य से ये फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च समस्तीपुर नगर थाना से होते हुए चीनी मिल चौक , पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड , टुंटुनिया गुमटी , रामबाबु चौक , मारवाड़ी बाज़ार ,गोला रोड चौक , पुरानी दुर्गा स्थान चौक , बहादुरपुर होते हुए पंजाबी कॉलोनी के साथ पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण किया ।