Download App

समस्तीपुर : ग्रामीण परिवेश में पढ़कर पत्रकार चंदन सिंह की भतीजी श्रद्धा कुमारी ने 415 अंक लाकर किया विद्यालय का नाम रोशन

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर : दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड के कुण्डल पंचायत के पत्रकार चंदन कुमार सिंह की भतीजी श्रद्धा कुमारी ने ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुण्डल से 415 अंक हासिल कर बढ़ाया ग्रामीण परिवेश क्षेत्र का मान । श्रद्धा कुमारी के सफलता पर विद्यालय के शिक्षक नागेश्वर प्रसाद सिंह , रामकुमार रंजन , गुलाब कुमार सिंह , अशोक महतों , रूणा कुमारी , माला कुमारी समेत क्षेत्र के शिक्षाविदों ने श्रद्धा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया । वहीं पत्रकार चंदन कुमार सिंह ने कहा जिस भी छात्र एवं छात्राओं के अंदर शिक्षा के प्रति लगन और ललक है शिक्षा का मूल शक्ति वह मूल अधिकार को समझने की क्षमता रखते हैं वैसे छात्र एवं छात्राओं कहीं भी असफल नहीं हो सकता है । उन्होंने परीक्षा परिणाम में असफल छात्र एवं छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि है कि शिक्षा आपके भविष्य के लिए अति आवश्यक और महत्वपूर्ण भी है । इस लिए शिक्षा को सदैव प्राथमिकता देना चाहिए । शिक्षा जगत में सफलता व आसफलता यह एक पहलू है असफलता से घबराना नहीं चाहिए बल्कि इससे सीख लेने की आवश्यकता है , सीख लेने के बाद संघर्ष और मेहनत के बाद जो सफलता मिलेगा वह सफलता आपके भविष्य और आपके समाज के नाम रोशन में चार चांद लगाऐगा इसलिए होसला हिम्मत साहस के साथ आने वाले भविष्य में पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए मेहनत व संघर्ष जारी रखें फिर देखेंगे कि सफलता आपके कदमों में है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »