बिहार दूत न्यूज, खगड़िया। विगत दिनों पूर्व खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के बलुआही वार्ड नंबर 31 में बस स्टैंड बांध पर अमित साह ,पिता- बालेस्वर साह और बलुआही भगवती स्थान के पास कंचन देवी, पति-सुमन देवी, एवं मोनी देवी, पति-कारेलाल साह के घर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से हजारों हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
इस आगजनी की घटना में चार बकरी की भी आग में जलने से मौत हो गया।
अग्नि पीड़ितों परिवार के बीच समाज सेवी रोहित कुमार ने प्रयास कर अंचल कार्यालय से सरकारी त्रिपाल पन्नी का वितरण करवाया।
साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा घोषणा किया गया है को अग्नि पीड़ित परिवार के खाते में चौबीस घण्टा के अंदर खाते में राशि भेजना है। लेकिन खगड़िया सदर अंचल अंचल अधिकारी के गायब रहने से अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच अनुग्रह अनुदान राशि मिलने में काफी समय लाग रहा है।उन्होंने आश्वासन दिया कि ज्यादा विलंब होगी तो हम जिलाधिकारी से मिलकर अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच अनुग्रह अनुदान राशि दिलाने का प्रयास करेंगे।