संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : दसवीं बोर्ड 2023 की परीक्षा परिणाम में समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरूखी के छात्र धीरज कुमार ने 454 अंक तो गुड़िया कुमारी ने 420 अंक हासिल कर बढ़ाया विद्यालय का मान ।
धीरज एवं गुड़िया के सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार कहते हैं कि पंचरूखी गांव निवासी चन्द्रमोहन राय के पुत्र धीरज कुमार एवं धीरज राम की पुत्री गुड़िया कुमारी विद्यालय का मेघावी व शालिन विद्यार्थियों में रहा है इन लोगों की सभी विषयों पर अच्छी पकड़ के कारण बिहार मैट्रिक बोर्ड में अच्छा अंक लाकर विद्यालय परिवार को गोरवान्वित किया है । वहीं विद्यालय की छात्रा रेशमी रानी 415 अंक , निशा भारती 414 अंक , निशु कुमारी 398 अंक , रिचा कुमारी 382 अंक , नेहा कुमारी 354 अंक एवं काजल कुमारी 349 अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है । जिसके लिए विद्यालय परिवार सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा जिस भी छात्र एवं छात्राओं के अंदर शिक्षा के प्रति लगन और ललक है वैसे छात्र एवं छात्राएं कहीं भी असफल नहीं होते हैं । उन्होंने परीक्षा परिणाम में असफल छात्र एवं छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि है कि शिक्षा आपके भविष्य के लिए अति आवश्यक और महत्वपूर्ण भी इस लिए शिक्षा को सदैव प्राथमिकता देना चाहिए । शिक्षा जगत में सफलता व आसफलता का एक पहलू है असफलता से छात्रों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि इससे सीख लेने की आवश्यकता होनी चाहिए , सीख लेने के बाद संघर्ष और मेहनत के बाद जो सफलता मिलेगी वह सफलता आपके भविष्य और आपके समाज के नाम रोशन में चार चांद लगायेगा । इसलिए होसला हिम्मत साहस के साथ आने वाले भविष्य में पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए मेहनत व संघर्ष जारी रखें फिर देखेंगे कि सफलता आपके चौखट पर खड़ी है ।