संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : श्री खाटूश्याम बिहारी के 56वे वार्षिकोत्सव को लेकर शनिवार की सुबह शहर के गोला रोड चौक स्थित मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी ।
जिसमें उदयपुर की केमिता राठौर और गंगानगर राजस्थान के कन्हैया झा द्वारा भजनों की प्रस्तुति के साथ विभिन्न झांकियां निकाली गयी । इस यात्रा को पवित्र बनाने हेतु पथ को धोया गया । मारवाड़ी बाजार में सड़क पर दरिया बिछाई गई और केसरिया बैलून से सजाया गयाl अबीर और सुगंधित जल का छिड़काव कर खुशबूदार भक्तिमय माहौल तैयार किया गया । दो कतारों में महिला और पुरुष श्याम बिहारी का गुणगान करते हुए आगे बढ़ रहे थे , हालाँकि इसमें महिला भक्तों की संख्या ज्यादा थी । इस शोभायात्रा को देखने को लोग आतुर थे , छतो और ऊंचे स्थानो पर खङे होकर वे इस यात्रा का दर्शन कर आनंदित हो रहे थे । इस शोभायात्रा में घोड़े गाड़ियां की झांकियां देखने को देखने के लिए लोगों की लम्बी कतार लगी थी । श्रद्धालूऔ के लिए जगह जगह पानी और प्रसाद के स्टॉल लगे थे । यह शोभायात्रा मारवाड़ी बाजार , समस्तीपुर स्टेशन चौक , रामबाबू चौक , टुनटुनिया गुमटी चौक , पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए गोला रोड चौक स्थित श्री खाटूश्याम मन्दिर पहुंचा । इस शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पुरे अलर्ट मोड पर दिखे , महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की बरी संख्या में तैनाती थी । जिसका मोनेटरिंग खुद नगर थानाअध्यक्ष चंद्रकांत गौरी कर रहे थे । मौके पर गोविंद कुमार झा और अन्य पदाधिकारीगण पुलिस जवानों के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु शोभायात्रा के साथ – साथ चल रहे थे ।