Download App

समस्तीपुर : दशवीं बोर्ड में एजूकेशन जोन के छात्रों ने किया उम्दा प्रदर्शन..

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में हसनपुर के मल्हीपुर रोड स्थित एजुकेशन जोन साइंस एंड आर्ट्स कोचिंग के छात्र एवम् छात्राओं ने लाया अव्वल नम्बर ।

एजुकेशन जोन कोचिंग के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि छात्र एवम् छात्राओं का मेहनत रंग लाया । एजुकेशन जोन के छात्र विवेक कुमार ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 467 अंक लाकर अपने कोचिंग का मान बढ़ाया वही छात्रा आशा कुमारी ने 455 अंक लाकर अपने माता पिता का नाम रौशन किया । छात्र रविशंकर 447 , सोमनाथ 443 , सुरुचि 434 , राजा 432 , निधी 430 , शिवराज 413 , अंक लाकर एजुकेशन जोन के निदेशक विकास कुमार के निर्देशन का मान बढ़ाया । छात्र छात्राओं के सफलताओं पर रामाश्रय यादव , प्रियतम प्रियदर्शी, घनश्याम कुमार , कुंदन कुमार , मिथुन कुमार , वीरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश कुमार, गणेश यादव , एवम् सोनू कुमार ने बधाई दिया है । प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डॉ राम कुमार यादव ने कहा बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे एजुकेशन जोन में अनुशासन के साथ अपडेटेड शैक्षणिक ट्रिक से युक्त शिक्षकों का मार्गदर्शन एजुकेशन जोन को इलाके में सर्वोत्तम स्थान दिलाने का महत्वपूर्ण कारण है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: