संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड के रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 महादलित टोला बस्ती में भाजपा नेता टीम को स्थानीय महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा । बस्ती वाले का कहना था कि जलनिकासी नाला का निर्माण नही होने के कारण चार पांच महीना नारकीय स्थिति रहता है । पांच वर्ष पूर्व इस रास्ते को ढाल कर छोड़ दिया । जिसके कारण मुहल्ले वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है । जहां हसनपुर भाजपा की टीम ने मुयायना किया तो पाया कि वास्तव में इस सकरी गली को बिल्कुल नही ढालना चाहिए था । भाजपाई टीम ने बताया कि इस गली में नाला का निर्माण हो जाता तो जल निकासी के साथ साथ लोगों का आवागमन भी सुगमता से होता । मुहल्ले के महिलाओं ने भाजपाई टीम को बताया कि बरसात के दिनो मे जल जमाव होने के कारण इस रास्ते में कीड़े मकोड़े पिल्लू पानी में बड़बड़ाते रहता है जिस कारण हम मुहल्ले वासी का जीना हराम हो जाता है । वहीं हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने पीड़ित मुहल्ले वासी का सुधी लेते हुए तत्काल हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन को दूरभाष पर समस्या की जानकारी हुए आग्रह किया है कि उक्त मुहल्ले का स्वयं निरीक्षण कर महादलित मुहल्ले वासी को समस्या से निजात दिलाने का कष्ट करें । मौके पर हसनपुर भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष ऋषिराज सिंह , प्रभाकर राय , अमित ठाकुर आदि उपस्थित थे ।