Download App

समस्तीपुर : नन्हे रोजेदार ने रोजा रख कर की शांति की दुआ..

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर में रमजान उल मुबारक के पाक महीने में भीषण गर्मी के बावजूद जहां बड़े,बुजुर्ग 14 से 15 घंटे रोजा उपवास रख रहे हैं । वहीं नन्हे रोजेदार भी रोजा रख अल्लाह की रज़ा के साथ शांति की दुआ मांग रहे हैं । इस दौरान बड़ों के साथ बच्चे भी नमाज व कुरआन की तिलावत करते नज़र आ रहे हैं । मालूम हो कि इस भीषण गर्मी व लू की थपेड़ों के बीच लोगों में अल्लाह की इबादत करने की ललक दिख रही है, जहां आम अवाम इस भीषण गर्मी से परेशान दिख रहे हैं, घर से निकलना मुश्किल हो रहा है,पर नन्हें रोजेदारों के हौसले बुलन्द हैं । गर्मी को मात देते हुए वे लगातार रोजे रख रहे हैं । हसनपुर के पत्रकार आज़ाद इदरीसी की पुत्री पाकीजा नाज 10 साल , तनवीर अनवर की पुत्री सानिया परवीन 8 साल , तनवीर इदरीसी की पुत्री साबरीन परवीन 7 साल के साथ यास्मीन परवीन 8 साल, आयशा परवीन,रानी सहित अन्य बच्चे रोजा रख रहीं हैं । इन बच्चों ने बता दिया है कि अल्लाह का फरमान बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चे भी मान रहे हैं । पाकीजा नाज कहती है बेतहाशा धूप व गर्मी के बावजूद भूख – प्यास सहन बर्दास्त करने वाले रोजेदारों को अल्लाह सब्र देते हैं । अल्लाह के प्रति ये उनकी मोहब्बत है । अपनी दादी ,चाची व अन्य सदस्यों को देख कर प्रेरणा मिलती है । इसी जज्बा के साथ सब्र का उदाहरण पेश करते हुए साबरीन परवीन ने कहा कि वह अपनी अम्मी अब्बू , दादी और शहनाज आपी को रोजा रखते देख रोजा रख रही हैं । सानिया परबीन ने कहा कि सुबह सेहरी और शाम को दादी व घर के अन्य सदस्यों के एक साथ इफ्तार करना बहुत अच्छा लगता है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »