Download App

प्रत्येक व्यक्ति के सामूहिक सहयोग से ही स्वच्छ और स्वस्थ समाज रह पायेगा:जिप अध्यक्ष..

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

Advertisement

सदर प्रखण्ड के पंचायत सरकार भवन नन्हकू मंडल टोला स्थित कचरा प्रबन्धन भवन में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एस एल डब्लू एम) तथा खुले में शौच मुक्त ओडिएफ और मॉडल पंचायत उद्घोषणा समारोह कार्यक्रम रहीमपुर मध्य पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने फिता काटकर किया।जबकि मंच संचालन जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।जिप अध्यक्ष का स्वागत माला व अंग वस्त्र से किया गया।मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने प्रत्येक परिवारों, विद्यालयों,आंगनवाड़ी केन्द्रों व सार्वजनिक स्थलों पर एस एल डब्लू एम योजना का सुचारु रूप से क्रियान्वयन के उपरांत ग्रामिणों की आम सहमति लेने पर रहीमपुर मध्य पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में उद्घोषित किया तथा स्वच्छता को लेकर उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों व स्वच्छता कर्मियों को शपथ दिलायी गई।
उद्घाटन भाषण के दौरान जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने पंचायत वासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपलोगों के सहयोग से ही आज रहीमपुर मध्य पंचायत मॉडल पंचायत के रूप में घोषित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सफाई कर्मचारी को आवश्यक सहयोग करने की जरूरत है।क्योंकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सामूहिक सहयोग से ही हमारा समाज स्वच्छ और स्वस्थ रह पायेंगे।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत स्वीकृत मानकों को पंचायत के द्वारा पूरा किया जाएगा।इसमें जहां हमारी जरूरत पड़े तो बेहिचक हमें बतायें हम हर संभव आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि राष्टपिता महात्मा गाँधी के सपने को साकार करने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक सर्वे कराये थे जो केंद्र से जो भी राशि भेजी जाती थी उसका बंदरबांट हो जाता था।तब उन्होंने गांव-पंचायत के विकास के लिए सीधे पंचायत को राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की।उन्हीं के बदौलत आज पीएम आवास योजना, शौचालय प्रोत्साहन राशि योजना,गली नाली निर्माण इत्यादि विकास कार्य हो रहा है।
जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज सौभाग्य का दिन है जो हमारा पंचायत मॉडल पंचायत के रूप में उद्घोषित हुआ है।इसे बरकरार रखने के लिए उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने पर बल दिया साथ ही सुखे एवं गिले कचरे को निर्धारित डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उप मुखिया सिद्धयान्ति देवी,नागेश्वर प्रसाद यादव,दीपक कुमार सिंह,अखिलेश यादव, वार्ड सदस्यों में जयकांत पासवान,आराधना कुमारी,नितेश कुमार यादव ,उर्मिला देवी, स्मिता कुमारी, सुलेखा देवी, नीतू देवी,रेणु, राहुल यादव, कल्पना देवी,अमरीका, डॉ0 अंगद कुमार सनोज साह एवं पाण्डव कुमार आदि जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मियों एवं प्रबुद्धजनों की उपस्थिति देखी गई।वहीं धन्यवाद ज्ञापन उप मुखिया प्रतिनिधि समीर सिंह ने किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: