संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : व्यवसाई समाज (कैट , समस्तीपुर )और जिला तैलीक साहु सभा की ओर से दानवीर भामाशाह जी का जयंती मनाया गया.इस अवसर पर शहर के गोला रोड में एक कार्यक्रम आयोजित हुई।जिसका अध्यक्षता कमल किशोर ने किया और संचालन जिला अध्यक्ष ,कैट राहुल कुमार (पूर्व पार्षद) एवं ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, मोरवा विधायक रणविजय साहु, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, महापौर अनीता राम, उप महापौर रामबालक पासवान, भाजपा नेता राम सुमिरन सिंह, मनोज गुप्ता, कमल किशोर , राकेश राज, राहुल कुमार, मोहन पटवा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । जयंती समारोह में दुर्गेश राय,दीपक मंडल, जिला राजद नेता ललन यादव , ओमप्रकाश, डॉ.अमित कुमार मुन्ना, सुरेन्द्र साहू, कमल किशोर, संजय कुमार , आर के साहु , शिवशंकर निषाद, नीरज सोनी, कृष्ण बालक, श्याम पासवान ,पंकज राज, सुशील पासवान, नीरज भारद्वाज, उमाशंकर मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, सुरेंद्र साह, राकेश ठाकुर, रमेश बोहरा, बद्री गोयनका , विकास गुप्ता, श्याम पासवान, विकास श्राफ,संजीत कुमार बिलायती, दिनेश बोहरा,अजय पोद्दार, देवाशीष घोष,आदि सैकड़ों व्यवसाईयों ने परम पुज्य दानवीर भामाशाह जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन किया ।