संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र मरांची उजागर पंचायत के मल्हीपुर में स्वामी महर्षि मेहीँ आश्रम में महर्षि मेहीँ परमहंस जी महाराज कि 139 वीं जयंती बृहस्पतिवार को प्रभात फेरी से आरंभ किया गया जो हसनपुर बाजार क्षेत्र होते हुए लक्ष्मीपुर, रतिया टोला, चीनी मिल चौक , सुभाष चौक होते हुए पुनः मल्हीपुर स्थित मेहीं आश्रम पहुंचा।
मौके पर दुर इलाके से सैंकड़ों श्रद्धालु भक्त पंक्तिवद्ध कतारों में जय गुरुदेव , सबका ईश्वर एक है , सब संतन कि बड़ी बलिहारी जैसे नारे लगा रहे थे । सभी सदगुरु भक्त आश्रम में आयोजित सत्संग और सामुहिक भंडारा में शामिल हुए।
आश्रम में विद्वानों के द्वारा प्रवचन में कहा गया कि किसी भी संत सद्गुरु का धराधाम पर जन्म आध्यात्मिक सूर्य के उदय के समान होता है । जब अध्यात्मिक प्रकाश का अस्त होता है तो चारों तरफ अज्ञान का अंधेरा और अशांति फैल जाता है, ऐसे घड़ी में ईश्वर स्वयं गुरु के रूप में जन्म लेकर अपने ज्ञान प्रकाश से मानवता का कल्याण करते हैं।
उक्त बातें आश्रम के संस्थापक रुदल बाबा अपने प्रवचन में भक्तों को संबोधित करते हुए कहा । वहीं मुरारी बाबा, समाजवादी नेता राम नारायण मंडल, लीला भिण्डवार, मरांची उजागर के मुखिया गीता देवी, हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता सह मरांची उजागर के पूर्व मुखिया शिव चन्द्र यादव ,मरांची उजागर के पैक्स अध्यक्ष रामचन्द्र यादव , होम्योपैथी चिकित्सक डा॰आर॰के॰यादव , अधिवक्ता संजय कुमार , राम ना॰ पासवान , रामाधार यादव , मोहन दास , अशोक चौधरी , जयमाला कुमारी , सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।