Download App

जीवन की परिशुद्धी के लिए बुद्ध को अपनायें: डॉ. अमित

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया।

सदर प्रखण्ड के नन्हकू मंडल टोला स्थित अश्वनी सभागार में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध की 2585 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लासपूर्ण मनायी गई।जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने की।जबकि मंच संचालन संजय पासवान अधिवक्ता ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों के द्वारा कैन्डिल जलाकर किया गया।साथ ही बुद्धम् शरणम् गच्छामि, संघं शरणम् गच्छामि, धम्मं शरणम् गच्छामि उच्चारण के साथ नमन किया गया ।
मुख्य अतिथि लेखक,विचारक,स्वतंत्र पत्रकार मुंगेर बासुकी पासवान,प्रोफेसर तरूण प्रसाद तथा कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के कनीय वैज्ञानिक डॉ0 अमित कुमार ने कहा कि मानव जीवन को परिशुद्धी के लिए बुद्ध को अपनाने की जरूरत है।बुद्धत्व को अपनाने से ही जीवन की संभावनाओं को सफलता मिल सकती है और हम शांति-सौहार्द भाईचारा के माहौल कायम कर सुखद भारत का निर्माण कर सकते हैं।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि भगवान बुद्ध हमारे देश भारत की आत्मा हैं और उनके द्वारा बताये मार्ग ही सच्चे अर्थों में धर्म का मार्ग है।उन्होंने कहा कि बुद्ध का जीवन एक दर्शन और उनके प्रत्येक उपदेश ही दर्पण हैं।जिनके विचार हम मानवों को धार्मिक अंधविश्वास व रूढ़ीवादी रीति रिवाजों को त्यागने और पुजा-पद्धति के भ्रामक जाल से बाहर निकालकर सत्य- अहिंसा के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं;जो समतामूलक समाज के स्थापना व राष्ट्र के समुचित विकास के लिए उत्तम आदर्श हैं।
इस अवसर पर पुलिस सब इन्सपेक्टर जयजयराम पासवान,शिक्षक रणधीर कुमार, डॉ0 संतोष कुमार संत,प्रो0 डा0 विनय कुमार, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, शिक्षक राजीव कुमार,श्री राम, सरोज पा0, मिथलेश चन्द्र,पूर्व अंचल अधिकारी सत्यनारायण पासवान, प्रधानाध्यापक बालकिशोर पासवान ,पूर्व सरपंच देवनन्दन प्रसाद यादव,पूर्व मुखिया मक्खन साह,रघुवंश प्रसाद यादव, डॉ0 रंजन साह,शिक्षक जीवन शर्मा, अंकेश कुमार, बिभूति कुमार ज्वाला, ऋषि यादव,राधे शर्मा, श्रीकांत पा0,रामसखा पा0,सतीश पा0,राजेश यादव एवं पंच सीमांत कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »