संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : मोरवा में भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई का प्लस टू जनता उच्च विद्यालय बाजिदपुर करनैल में इकाई कमिटी का गठन चंद्रमणि सुर्येश व शारदा नंद कुमार के सहयोग से किया गया । एसएफआई के संयुक्त जिलामंत्री आनंद कुमार ने कहा कि एसएफआई ऐसा छात्र संगठन है जो हमेशा समाज के निचले वर्ग से आने वाले छात्रों के हक व अधिकार के लिए संघर्ष करती है । समाज में हो रहे कुरीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाती रहती है । उन्होंने जंतर मंतर पर बैठे महिला पहलवानों के समर्थन में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की । इस मौके पर 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से सचिव निशांत कुमार,अध्यक्ष पंकज कुमार,उपाध्यक्ष रौशन कुमार,संयुक्त सचिव विकास कुमार,मीडिया प्रभारी संदीप कुमार निर्वाचित किए गए । जबकि कोषाध्यक्ष का पद खाली रखा गया । वहीं सदस्य के रूप में अमित कुमार,नितीश कुमार,किशन कुमार,धीरज कुमार,मणिकांत कुमार,शिव शंकर कुमार,सोनू कुमार,विपिन कुमार,प्रवीण कुमार,अविनाश कुमार,राजा कुमार,अमरकांत कुमार,विकास उर्फ गुड्डू एवं करण कुमार चुने गए ।