खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
स्मृति-शेष पूर्व जदयू के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता के याद में रविवार को एम जी मार्ग स्थित के0 एन0 क्लब में स्मृति समागम सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की।जबकि मंच संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।सर्वप्रथम आगत अतिथियों,शिक्षाविदों, कवियों,पत्रकारों एवं सर्वदलीय राजनीतिक दल के नेताओं के द्वारा स्व0 मेहता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया।साथ ही सोनेलाल मेहता अमर रहे का गगनभेदी नारे लगाये गये।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री डॉ0 रेणू कुमारी कुशवाहा ने कहा कि स्व0 मेहता जी के मन में कभी भी किसी के प्रति कपट नहीं था।वे सबको मान सम्मान देते थे और दूसरों के काम के लिए हमेशा तैयार रहते थे।उनकी कृति कभी नहीं भूलाया जा सकता है।
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि सोनेलाल मेहता पार्टी को ईमानदारी व वफादारी से सिंचे जो कतई भूलाया नहीं जा सकता है।हम चाहते हैं कि इनकी आदमकद प्रतिमा शहर में स्थापित हो और हमलोगों प्रत्येक वर्ष इनकी जयंती व पुण्यतिथि मनायें।
पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ज्ञानचन्द्र पटेल ने कहा कि देश व समाज की सेवा सबसे बड़ी सेवा है जो स्व0 मेहता जी ने ईमानदारी पूर्वक किया फलस्वरूप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन्हें विधान पार्षद् बनाया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने सभा में आये सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े भाई स्व0 मेहता जी दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे काम किये।समाज के पीछड़े-गरीबों को मदद करने के लिए हर संभव आगे रहते थे।समर्पित रूप से पार्टी की मजबूती के लिए जो वे काम किये हैं उसी का अनुसरण कर हम पार्टी को आगे ले जा रहे है।वे आज हमलोगों के बीच भले ही नहीं रहे पर उनकी कृतित्व एवं व्यक्तित्व सदा स्मरणीय रहेगा।
सभा को जदयू के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी मुकेश विद्यार्थी, पूर्व समता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह,जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,हम के प्रदेश महासचिव संजय यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन पटेल,जदयू नेता पंकज कुमार पटेल,युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी,संस्कृत कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह,सी पी आई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह,लोजपा रामविलाश पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ,सीपीआई एम एल के नेता प्राणेश कुमार अधिवक्ता,सुभाष चन्द्र जोशी,काँग्रेस के प्रवक्ता अरूण कुमार अधिवक्ता,स्व0 मेहता की सुपुत्री कुमारी अर्चना राय, दामाद दीपक कुमार,अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह ,नरेन्द्र गोइनका,नीलम वर्मा,चन्दन कश्यप, अजय मंडल, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी,प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह ,पार्वती देवी,पुरूषोतम अग्रवाल,मोहम्मद शहाव उद्दीन, संदीप केडिया,उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों,सुनील कुमार सिंह,सुनित चौधरी, अनिल जयसवाल, ललित चौधरी,जय कुमार सिन्हा, राका सहाय,वीणा पासवान ,राजेश कुमार सिंह मुखिया,ललन कुमार मुखिया,पंकज चौधरी,मोहम्मद जियाउल हक,रामाशंकर सिंह कुशवाहा, अनुज शर्मा, राजनीति प्रसाद सिंह, रामप्रकाश सिंह, अशोक राय,संजय कुमार कुशवाहा,जीतेन्द्र पटेल,दिलीप कुमार पोद्दार, अमरेन्द्र सिंह,सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक रामलखन प्रसाद पासवान,कवि सूर्य कुमार पासवान, कवि सुखनन्दन पासवान,अरूण कुमार वर्मा, विजय कुमार सिंह,डॉ0 पुरातन गांधी,सिद्धांत सिंह छोटू ,मो0 इश्तयाक अहमद,रमेश चन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, हेमंत सिंह,अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल,मुन्नी जयसवाल, ममता जयसवाल, सुनीता कुमारी, मीरा देवी, गीता कुमारी, रीता कुमारी, शिवनारायण सिंह, चन्देश्वरी राम,पंकज कुमार मुखिया, नील कमल पटेल,रविंद्र सिंह,पंकज कुमार सिंह,संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख परमानंद राय, जयजयराम कुमार, उदय प्रसाद सिंह, जय प्रकाश मौर्य, नरेश सिह, धर्मेन्द्र सहनी, बुलबुल यादव, घनश्याम महतों एवं राजीव ठाकुर आदि दर्जनों विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं,शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए स्व0 मेहता जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्चे अर्थों में महान बिभूति बताया।सबों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल ने किया।