संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र सरायरंजन प्रखंड के अख्तियारपुर के सभा भवन में आयोजित चौरसिया पान सेवा समिति के कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक में उक्त बातें कहते हुए सुरेन्द्र कुमार चौरसिया नें बताया कि समस्तीपुर जिला में सैकड़ों गांवों में बसने वाले हजारों चौरसिया परिवार आज देश की मुख्य धारा में शामिल हैं । चौरसिया समाज आज हर क्षेत्र चाहे वह राजनीति हो, सरकारी सेवा, समाज सेवा, चिकित्सा, सामाजिक संगठनों के रूप में राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में परचम लहराया है । बैठक की अध्यक्षता चौरसिया पान सेवा समिति के अध्यक्ष अमीरलाल चौरसिया एवं संचालन समिति के सचिव अखिलेश चौरसिया ने किया । सचिव अखिलेश चौरसिया ने चौरसिया पान सेवा समिति की वर्तमान स्थिति का ब्योरा दिया । उन्होंने बताया कि कतिपय लोगों के हठधर्मिता और अति लोभी हो जानें से समाज के समग्र विकास में बाधा पहुंच रही है । समाज की एकता, बंधुता को ताक पर रख कर समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है । मैगरपर निवासी गौरीशंकर चौरसिया ने बताया कि समस्तीपुर जिला के तमाम चौरसिया बंधु के सहयोग और समर्थन से चौरसिया पान सेवा समिति का समस्तीपुर शहर में अपना भवन और पान विक्रय हेतु सामुहिक बाजार है । जिसका संचालन चौरसिया समाज द्वारा गठित चौरसिया पान सेवा समिति के बेहतर प्रबंधन में किया जा रहा है । भागवतपुर निवासी डॉ बलदेव भगत नें पान समिति के परिसर में बनें पांच कमरा में चौरसिया समाज के पढ़ने वाले बच्चों के लिए छात्रावास खोलनें पर सहमति प्रदान की । मौके पर चौरसिया पान सेवा समिति के पूर्व सदस्य अख्तियारपुर के उपेन्द्र चौरसिया, शंकर चौरसिया, मैगरपर के रामप्रीत चौरसिया, घटहो के अशोक चौरसिया और वर्तमान कार्यकारिणी समिति सदस्य रामवरण चौरसिया, घूरण चौरसिया, चांदचौर के शंकर चौरसिया, ढ़ोलावन के गणेश चौरसिया, नरघोघी के प्रमोद चौरसिया और विद्यासागर चौरसिया, भोजपुर के रामविष्णु चौरसिया व शत्रुघ्न चौरसिया, अख्तियारपुर के रामनंदन चौरसिया, संजय चौरसिया व सूर्य नारायण चौरसिया, लाटबसेपुरा के राजेश कुमार चौरसिया, बथुआ बूजूर्ग निवासी और समिति के कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार चौरसिया, भागवतपुर के रामनंदन भगत, आनंदी भगत, मुकेश कुमार चौरसिया, पंकज कुमार चौरसिया, चंद्रेश्वर चौरसिया, रामविलास चौरसिया, राजेन्द्र चौरसिया, मिथलेश चौरसिया सहित बलराम चौरसिया, दिनेश प्रसाद चौरसिया, राजकुमार चौरसिया, मुकेश कुमार, कुमार राजीव, विजय कुमार, विशुन चौरसिया आदि नें अपनें सारगर्भित विचारों से चौरसिया समाज को नई दिशा देनें का काम किया । जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सह चौरसिया पान सेवा समिति के सदस्य सुरेन्द्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न की गई ।