Download App

समस्तीपुर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ.सुशांत कुमार की पुत्री उर्वी ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 97℅ अंक लाकर किया जिला को गौरवान्वित

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर शहर के जाने माने प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सुशान्त कुमार एवं प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉक्टर शिमाली की पुत्री उर्वी सिन्हा ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाकर समस्तीपुर जिला को किया गौरवान्वित । मालूम हो कि उर्वी की पढ़ाई शहर के होली मिशन हाईस्कूल से हुयी है । उर्वी सिन्हा ने अपने सफलता का श्रेय अपने चिकित्सक माता पिता के अलावा होली मिशन हाईस्कूल के डायरेक्टर सह सचिव विभा देवी मेम , प्रबंध निदेशक धर्माश रंजन , प्रिसिंपल अमृत रंजन , शिक्षक हेमंत कुमार , रंजन ठाकुर , गीतांजलि कुमारी मेम , अजय कुमार , विकास बनर्जी समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका को दिया है । वहीं उर्वी सिन्हा ने कहा कि मन में दृढ़ निश्चय के साथ सही मार्गदर्शन में लगन के साथ आप पढ़ाई में जुटे हुए हैं तो आप सफलता को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । जिसके लिए आपको कई चीजों को त्याग करना होगा , जैसे शोशल मिडिया के फेसबुक , वाट्सएप आदि को अपने आप को पढ़ाई के वास्ते अलग रखना होगा तभी आप पढ़ाई के सफलता के सीढियों पर आगे बढ़ सकते हैं । उर्वी के सफलता पर विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार , जिला राजद के वरिष्ठ नेता ललन यादव , नवीन कुमार सिंह , प्रसिद्ध व्यवसायी कमलकिशोर गुप्ता , मनीष यादव , मनजीत सिंह आदि ने बधाई देते हुए उर्वी की उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: