संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला प्रशासन द्वारा पंचायत उपचुनाव निर्वाचन 2023 के लिए एस एस उच्च विद्यालय मुक्तापुर में शुक्रवार को नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय के नेतृत्व में निर्वाचन प्रशिक्षण की शुरुआत दो पालियों में की गई । इस अवसर पर मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने प्रथम पाली में सभी मास्टर ट्रेनरों को मतदान एवं मतगणना की बारीकियों को बताया , जबकि द्वितीय पाली में निर्वाची पदाधिकारी , सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया । समस्तीपुर जिला भर में पंचायत उपचुनाव निर्वाचन के लिए मतदान 25 मई को होना है तो मतगणना की गिनती 27 मई को प्रातः 7:00 बज से सायं 5:00 तक की जायेगी । मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव , अनुपम कुमार सिन्हा , बीरेंद्र कुमार सिंह , तनवीर आलम , रामानुज कुमार , मनीष कुमार , मनीष चंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे ।