संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मरांची उजागर पंचायत स्थित हसनपुर बाजार के व्यवसायी रामनारायण अग्रवाल की पुत्री राधिका गोयल ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक लाकर हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र को किया गौरवान्वित । मालूम हो कि राधिका की पढ़ाई हसनपुर के पीसी हाईस्कूल से हुयी है । राधिका गोयल ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा स्कूल के डायरेक्टर , प्रिसिंपल , समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका को दिया है । वहीं राधिका गोयल का कहना है कि मन में दृढ़ निश्चय के साथ सही मार्गदर्शन में लगन के साथ आप पढ़ाई में जुटे हुए हैं तो आप सफलता को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । जिसके लिए आपको एकाग्रता के पढ़ाई के प्रति सच्ची लगन होनी चाहिए , तभी आप पढ़ाई के सफलता के सीढियों पर आगे बढ़ सकते और मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । राधिका गोयल के सफलता पर हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ,
राजद के वरिष्ठ नेता सह मरांची उजागर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवचन्द्र प्रसाद यादव , मुखिया गीता देवी , डॉ .अजीत कुमार , देवी प्रसाद अग्रवाल , कमल गोयल , मनोज स्वाईका , राजीव कुमार ड्रोलिया , गणेश कानोडिया , कन्हैया कुमार गुप्ता , रामरतन अग्रवाल , मनीष बड़बड़िया आदि ने बधाई देते हुए राधिका गोयल की उज्जवल भविष्य की कामना किया ।