Download App

कर्नाटक की मतदाताओं को जीत की बधाई: जदयू

कर्नाटक में मिले जनादेश 2024 का संदेश है:बबलू मंडल

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
कर्नाटक विधान सभा चुनाव में काँग्रेस की शानदार जीत पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कर्नाटक की मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए काँग्रेस नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी सहित काँग्रेस शीर्ष नेतृत्व को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिया है।
मंडल ने कहा कि कर्नाटक हीं नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत की आमजन केंद्रीय भाजपा सरकार के नीति और नियत से परेशान हैं।आसमान छूती महंगाई व वेरोजगारी से त्रस्त हैं।आजीज होकर कर्नाटक की समझदार जनता ने ठोस निर्णय लेकर भाजपा को करारा जवाब दिया और वहां सत्ता से बेदखल कर एक प्रगतिशील,विकसित व स्वर्णिम राज्य तथा देश के निर्माण के लिए कांग्रेस को शानदार जनादेश दिया है जो 2024 में होंने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा भगाओ देश बचाओ का संदेश है।
कर्नाटक में काँग्रेस के शानदार ऐतिहासिक जीत पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष शम्भु झा, पंकज पटेल,राजकुमार फोगला,प्रवक्ता अरविन्द मोहन, प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,अजय मंडल ,उपाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ भोली सिंह ,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,नीलम वर्मा, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, वीणा पासवान ,महासचिव उमेश सिंह पटेल,जिला सचिव अनुज शर्मा,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन,राजनीति प्रसाद सिंह,जीतेन्द्र पटेल,जदयू नेता अंगद कुमार,दिलीप पोद्दार,दिलीप दास एवं राजीव ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »