Download App

मोदी सरकार लगातार दलितों एवं पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों पर कर रही है हमला: विधायक रामवृक्ष सदा

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

नगरीय स्तरीय बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर परिचर्चा अलौली नगर पंचायत के ब्लॉक चौक पर आयोजित किया गया।अम्बेडकर परिचर्चा के मुख्य अतिथि पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल थे।
परिचर्चा के मुख्य वक्ता राजद विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि धर्म के नाम पर दलितों और पिछड़ों का बरगलाकर वोट लेकर केंद्र में बनी मोदी सरकार लगातार दलितों एवं पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला कर रही है।देश में निजीकरण को बढ़ावा देने वाली मोदी सरकार दलितों एवं वंचितों के आरक्षण से मिलने वाली नौकरियों पर लगातार हमले कर रही है।बाबा साहब के बनाये संविधान को नहीं मानती है ये बीजेपी की मोदी सरकार। संविधान और लोकतंत्र खतरे में है।
परिचर्चा के वक्ता सह राज्य परिषद सदस्य प्रफुलचंद्र घोष ने कहा कि आर एस एस एवं भाजपा का वैचारिक विरोध करने वाले राजनैतिक एवं सामाजिक नेताओं पर सीबीआई ईडी एवं इनकम टैक्स के छापे दिलवाकर अडानी अंबानी की सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के जजों को भी ईडी के माध्यम से डराना चाहती है ताकि सुप्रीम कोर्ट भी मोदी सरकार के काले कारनामों के विरुद्ध कोई फैसला न लें इसलिए बाबा साहब के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए अम्बेडकर परिचर्चा के माध्यम से अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा को जागरूक कर रहे हैं।

पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि विश्व की जानी मानी संस्थाओं में अध्ययन में भारत की स्थिति गरीबी, भुखमरी, कुपोषण, आर्थिक स्थिति आदि क्षेत्रों में दिनों दिन बद से बदत्तर होती जा रही है।मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है और भाजपा सरकार ,समाज मे जाती एवं धर्म के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की साजिश रचने में रात दिन लगी है।परिचर्चा के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं कि बाबा साहब के बनाये संविधान के अनुसार भारत के सभी लोगों को उसके हक और अधिकार मिले इसके लिए आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के चालीस लोकसभा सीट पर महागठबंधन का जीत होगी और संविधान विरोधी मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी।
परिचर्चा में राजद के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह यादव,मो तमीज उद्दीन,अर्जुन राम,विजय यादव,जेपी यादव,कीश्टो यादव, यादव,जिला सचिव रामनरायन राम, छात्र राजद नेता अविनाश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: