Download App

नगर परिषद के सब्जी मंडी में स्टॉल का शेड निर्माण कार्य में प्रगति से क्रेता और विक्रेता दोनों खुश

कुछ स्टॉल धारी अपने अपने स्टॉल के आगे सड़क पर लगाते हैं अवैध दुकान – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

Advertisement

 

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
ज़िला मुख्यालय स्थित नगर परिषद द्वारा संचालित गायत्री मंदिर के निकट बनी सब्जी मंडी, जहां थोक विक्रेता हर सुबह से दोपहर तक दूर दराज से आए हुए सब्जी के खुदरा विक्रेताओं के बीच सब्जियों की बिक्री करते हैं। थोक विक्रेता क्रेता और विक्रेता दोनों से बतौर सर्विसिंग चार्ज निर्धारित कमीशन लेते हैं। सनद रहे, नगरपालिका रोड में नगर परिषद कार्यालय के बगल में सब्जी मंडी अवस्थित था। मंडी में भयंकर आगजनी हुई थी। ज़िला प्रशासन के आदेशानुसार मंडी को स्थानांतरित कर गायत्री मंदिर के निकट बाय पास रोड के बगल में मंडी के लिए जगह उपलब्ध कराया गया। सब्जी थोक विक्रेताओं के बीच स्टॉल आवंटित किया गया था। क्रेताओं और विक्रेताओं को अव्यवस्थित सब्जी मंडी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। हाल के दिनों में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की देख रेख में सब्जी मंडी को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी स्टॉल को चदरे से लोहे के पाईप के सहारे नव निर्माण किया जा रहा है। कार्य प्रगति पर है। क्रेताओं और विक्रेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति साधुवाद दिया। उक्त बातें,बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा दूर दराज से सब्जी खरीद करने वाले व्यापारियों को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है क्योंकि कुछ स्टॉल धारी अपने अपने स्टॉल के आगे सार्वजनिक सड़क पर भी अवैध रूप से दुकान छानकर सब्जियों के ढेर लगा रखे हैं, जिससे व्यापारियों को आने जाने में अपर कष्ट हो रहा है। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा बहुत जल्द ही सब्जी मंडी का नया और सुसज्जित रूप देखने को मिलेगा, नगर परिषद की सक्रियता के कारण।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: