Download App

खगड़िया के सम्मान और विकास के लिए हूँ समर्पित: कृष्णा कुमारी यादव

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

Advertisement

सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 01 स्थित पन्द्रहवीं वित्त आयोग जिला परिषद् अंश के तहत जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 07 की सदस्य के अनुशंसा से प्राक्कलित राशि 7 लाख 32 हजार एक सौ की लागत से मध्य विद्यालय उमेश नगर तारतर के नव निर्मित चहारदीवारी कार्य का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष व जिप अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव के द्वारा रीबन काटकर किया गया।


मौके पर उपस्थित पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि गरीबों-मजलूमों के मसीहा विकास पुरूष पूर्व विधायक रणवीर यादव के प्रेरणा से हम तारतर हीं नहीं बल्कि सम्पूर्ण खगड़िया जिला के चप्पे-चप्पे में विकास की रोशनी पहुंचाने का काम कर रहे हैं।फोन पर भी बूलाबा आता है तो हम प्रत्येक दिन आप जनताओं के बीच होते हैं।विकास के पैमाने को बढ़ाने के लिए आगे आपलोगों का समर्थन और आशीर्वाद की जरूरत है।
श्रीमती यादव ने ग्रामिणों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम मध्य विद्यालय तारतर के कैम्पस में मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्य, विद्यालय में अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण, शौचालय निर्माण सहित एन एच 31 नन्हकू मंडल टोला से तारतर के आगे तक जर्जर पथ की मरम्मति कार्य करायेंगे।
इस अवसर पर जदयू के वरीय नेता अशोक सिंह,ईं0 क्याम उद्दीन, चन्द्रदेव यादव,स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर,पंसस आमला देवी,उप मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह,वार्ड सदस्य आराधना कुमारी, अखिलेश यादव, राहुल यादव, घुटर यादव,संजय शर्मा, विपीन साह,बबलू सिंह, कैलाश यादव, अनिता देवी, जगदीश यादव आदि जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: