पटना, बिहार दूत न्यूज। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस देश के नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया और कहा कि यह संसद भवन देश के कानून बनाने के साथ-साथ देश के इतिहास के पन्नों में याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विपक्षी का काम अच्छे बुरे कार्यों की पहचान कर सकारात्मक भूमिका निभाना है मगर विपक्ष नहीं कर रहा है, आज विपक्षी दल सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज पासवान ने भी नए संसद भवन के उद्घाटन पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई दी है और कहां है कि यह देश के लिए सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार साल में नया संसद भवन देश को समर्पित किया। वही नये संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जश्न मना कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही साथ पार्टी के नेताओं के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच एक क्विंटल लड्डू बांटकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाया गया। इस मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव केशव सिंह, युवा के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, छात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकश यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की नई संसद भवन का उद्घाटन देश के लिए ऐतिहासिक है और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जन्म जन्मांतर तक लोगों के बीच याद किये जाएंगे। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने बताया कि इस मौके पर छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, कार्यालय प्रभारी राधाकांत पासवान, राजेन्द्र विश्वकर्मा, छात्र रालोजपा प्रधान महासचिव विशाल यादव, पुष्कर पासवान, शुभम यादव,, राजवीर पाण्डेय, पंकज पासवान, गोलू कुमार, रंजीत कुशवाहा, सूरज पासवान, देवेन्द्र कुशवाहा, कल्पना शर्मा, अंकित दुबे ,पंकज दांगी, सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी की कार्यकर्ताओं ने गरीबों के बीच लड्डू बांटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जय घोष किया। इस आशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने दी।