Download App

खगड़िया में हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगायें सीएम:रणवीर यादव

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
सदर के पूर्व विधायक रणवीर यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम संबोधित पत्र देकर कहा है कि खगड़िया जिला में आये दिन लगातार हत्याओं का दौर बदस्तूर जारी है।एक दिन में कई हत्यायें होती है।विगत दिन संध्या पसराहा पंचायत की मुखिया के पुत्र साकेत कुमार गुड्डू सहित खगड़िया भदास के रणवीर सहनी की हत्या कर दी गई है।इस प्रकार कई घटनाएं हाल के दिनों में हुआ है।ऐसे में पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म होते दिख रहा है।साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि अपना मुंह बंद किए हुए हैं।लगता है कि निर्वाचित सांसद, विधायक, विधान पार्षद् अपना संवेदना खो दिये हैं।जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है कि कब किसका नम्बर आ जाए।लगातार हत्याएं की घटनाओं से खाशकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों पुरे सहमें हुए हैं।भय के माहौल में अपने समाज और क्षेत्र का विकास कार्य कर पाना असंभव दिख रहा है।
बतौर श्री यादव ने खगड़िया जिला में एक वर्ष के अंतराल हुए हत्याओं की वारदातों को लेकर स्वयं समीक्षा करने का अनुरोध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया है।ताकि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई व अपराध पर नियंत्रण हो सके।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: