खगड़िया, बिहार दूत न्यूज
समता पार्टी के जनक व भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री पद्मविभूषण दिवंगत जॉर्ज फर्नांडीस साहब की 93 वीं जयंती समारोह के अवसर पर जदयू कार्यालय में जदयू के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि सुमन समर्पित करते हुए नमन किया गया।साथ हीं पूर्व विधायक पूनम देवी यादव तथा जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल सहित जदयू नेताओं ने ओडिसा रेल हादसा में मृतकों के प्रति गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें नम आँखों से विनम्र श्रद्धांजलि दिया तथा ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होंने की कामना किया।नेताओं ने मृतक के आश्रितों को 25 लाख,गंभीर घायलों को 5 लाख तथा मामूली घायलों को 2 लाख मुआवजा व मृतकों के एक- एक आश्रित सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को उक्त रेल हादसा का जिम्मेवार ठहराते हुए उनसे तुरंत इस्तीफे की मांग की है ।
वहीं जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडीज साहब प्रखर समाजवादी राजनेता और श्रमिकों की आवाज थे।वे संचार,उद्योग, रेल तथा रक्षा मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यो को धरातल पर उतारने का काम किये ।उनकी कृतित्व एवं व्यक्तित्व सदा हमलोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,उपाध्यक्ष निर्मला कुमारी,उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल,जिला महासचिव अंगद कुमार, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ,पूर्व नगर पार्षद् वीरेन्द्र पासवान,भूषण कुमार सिंह,पंकज पासवान,सुनील कुमार, एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।