खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
सदर प्रखण्ड के नन्हकू मंडल निवासी पंचा गैस एजेंसी के मालिक व काँग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के माझिल भाई व जेपी विश्व विद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो0 अर्जुन प्रसाद के अनुज 72 वर्षीय पूर्व मुखिया प्रोफेसर तरूण प्रसाद का मंगलवार को पूर्वाह्न नौ बजे के करीब हार्ट अटेक हो जाने के कारण निधन हो गया।वे अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री आदि भरापुरा परिवार छोड़ गये।
उनके मुंहबोले छोटे भाई राष्ट्रीय युवा संग्राम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि भाई साहब तरूण बाबू जबसे नौकरी से सेवानिवृत्त हुए तबसे समाज के बीच रहकर शैक्षणिक जागरूकता, बालविवाह,मृत्युभोज व शराबबंदी उन्मूलन को लेकर काफी संवेदनशील रहे।इस बाबत गांव- गांव में कई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रेरित करते रहे।गांव के तीन प्रमुख बंगला पर संध्या सात बजे इधर उधर घूमने वाले बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था अपने खर्च से संचालित करवाये।गरीब परिवारों की बेटी की शादी विवाह और इलाज में सहयोग करते रहे।रूठते को मनाने की कला भी उनमें गजब के था।गांव में कला संस्कृति एवं खेल को बढावा दिये।प्रत्येक वर्ष मैट्रिक-इन्टर के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राऐं को दो दो हजार नगद राशि से पुरस्कृत करते रहे।आज हमलोगों के बीच वो महापुरुष नहीं रहे पर उनकी असीम कृति सदैव स्मरणीय ही नहीं प्रेरणादायक बने रहेंगे।उनके निधन से मैं अथवा उनके परिजन हीं नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज मर्माहत हैं।
इधर प्रो0 तरूण प्रसाद के आकस्मिक निधन पर जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, सदर विधायक छत्रपति यादव, पूर्व विधायक रणवीर यादव, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, अलौली विधायक रामबृक्ष सदा,जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं राजद जिला अध्यक्ष मनोहर यादव सहित नन्हकू मंडल टोला के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।साथ ही उनके पवित्र आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया तथा परिजन को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की शक्ति देने की कामना किया।