खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी दिनांकः 15 जून 2023 को केंद्रीय बीजेपी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन दलों के संयुक्त बैनर तले आयोजित किये जाने वाले जिले के सभी सातों प्रखण्ड मुख्यालयों पर विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के सफलता को लेकर दिनांक 09 जून 2023 शुक्रवार को समाहरणालय के सामने एसपाइस गार्डेन मीटिंग हॉल में दिन के ग्यारह बजे से जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यकारिणी कमिटी,सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, जदयू प्रखण्ड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक आहुत की गई है।जिसमें जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार विद्यार्थी तथा जिले के चारों विधान सभा प्रभारी सहित विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश स्तरीय वर्त्तमान एवं पूर्व पदाधिकारीगण भाग लेंगे।उक्त आशय की जानकारी जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।
जिला अध्यक्ष श्री मंडल ने पार्टी के सभी सम्मानित साथियों से उक्त बैठक में निर्धारित समय पर भाग लेने का अनुरोध किया।