पटना, बिहार दूत न्यूज।
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 11जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी का 76वाॅ जन्मदिन सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में राज्य भर में मनाया जाएगा ।इस बाबत प्रदेश राजद के अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने सभी नेताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश दिया है।
इन्होंने ने यह भी बताया कि लालू जी का जन्मदिन राज्य भर में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला, प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर तक मनाया जायेगा । इस मौके पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहकर साथ में गरीब, कमजोर को सामूहिक रूप से भोजन करायेगें।
जो जिला, प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ पंचायत एवं गांव स्तर तक सामूहिक भोज में वरिष्ठ नेता, सांसद,पूर्व सांसद, विधायक पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, विगत विधानसभा,विधान परिषद् के पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्ष, जिला के प्रधान महासचिव,सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष सभी प्रखंड के अध्यक्ष सहित सक्रिय साथी भी शामिल रहेंगे ।
इस अवसर पर लालू जी के संदेश को हर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे, जिससे सामाजिक न्याय और सद्भावना के माहौल को मजबूत किया जा सके।