पटना, बिहार दूत न्यूज।
केन्द्र सरकार की विफलताओं तथा आमजनों के हितों पर कुठाराघात किये जाने के विरोध में महागठबंधन के द्वारा राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना का आयोजन किया गया है। प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 15 जून को राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग, संविधान लोकतंत्र पर बढ़ते हमले, दलित गरीबों की आवास, खाद्य एवं अन्य योजनाओं में कटौती, किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी को कानूनी मान्यता देने तथा इसका विस्तार सभी फसलों तक करने और उन्माद-उत्पात की राजनीति पर रोक लगाने जैसे मुद्दों को लेकर महागठबंधन के सभी दलों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।